Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक मुस्लिम शख्स साधु का भेष बनाकर महीनों से एक मंदिर में रह रहा था. पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला, वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए साधु के भेष में रह रहे मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार किया. अब पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये मुस्लिम शख्स अपनी पहचान छिपाकर और भेष बदलकर एक साधु के तौर पर मंदिर में क्यों रह रहा था? आखिर इसका मकसद क्या था?
ADVERTISEMENT
महीनों से रह रहा था
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के दौराला थाने क्षेत्र के मटौर गांव से सामने आया है. यहां पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स साधु बनकर शिव मंदिर के पास रह रहा है, जबकि वह मुस्लिम है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह अपने आप को पुजारी कहता था और साधु का भेष बनाकर पिछले काफी महीनों से रह रहा था. सूचना पर पहुंची दौराला पुलिस ने उसे फौरन हिरासत में लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम गुल्लू पुत्र इस्माइल बताया. आरोपी शख्स हरियाणा के पानीपन निवासी गांव गढ़ी बेशक का रहे वाला है.
पुलिस ने भेजा जेल
बता दें कि पुलिस ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह शख्स यहां क्यों रह रहा था? इसकी क्या मंशा थी? सवाल ये भी है कि क्या ये शख्स यहां किसी से छिपकर रह रहा था?
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया, “यह मुस्लिम युवक है और जनवरी से ही यह मटौर गांव में मंदिर के पास रह रहा था. किसी को यह नहीं पता था कि यह कौन है, इसका धर्म क्या है. इसको गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. अभी तक जितनी भी जांच हुई है, उसमें शख्स का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. पता चला है कि इसकी शादी भी हो चुकी है और इसकी पत्नी इसके साथ नहीं रहती है. फिलहाल इस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.”
ADVERTISEMENT