PCS ज्योति मौर्य और उनके पति से जुड़े विवाद पर अश्लील, आपत्तिजनक भोजपुरी गीतों की आई बाढ़

यूपी तक

• 08:41 AM • 07 Jul 2023

Jyoti Maurya News: पिछले कुछ दिनों से PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के झगड़े के मामले ने सुर्खियों पर मानो कब्जा…

UPTAK
follow google news

Jyoti Maurya News: पिछले कुछ दिनों से PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के झगड़े के मामले ने सुर्खियों पर मानो कब्जा सा कर लिया है. सुर्खियों पर कब्जा भला हो भी क्यों न, दरअसल इस मामले में दोनों पति-पत्नी की ओर से दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तरह-तरह के मीम्स और रील्स बन रहे हैं. मगर मीम्स और रील्स के बीच अब इस केस में भोजपुरी के अश्लील और आपत्तिजनक गानों की एंट्री हो गई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि ज्योति और आलोक के केस को लेकर भोजपुरी में कई तरह के गाने बनाए जा रहे हैं. इन गानों को अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स पर लॉन्च किया जा रहा है. तमाम जाने-अनजाने भोजपुरी कलाकार इन गानों को अपनी आवाज देते और इनके वीडियो में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इन गानों के पोस्टर में पीसीएस अधिकारी ज्योति और आलोक की तस्वीर के साथ बोल और शीर्षक में दोनों का नाम सीधे तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इन गानों के शीर्षक इतने आपत्तिजनक और अश्लील हैं कि यहां हम जिक्र भी नहीं कर सकते.

पीसीएस अधिकारी ज्योति के मामले ने देश में छेड़ दी बहस

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के विवाद ने देश में एक ऐसी बहस छेड़ दी है, जिसके सोशल मीडिया पर कई पक्ष हैं. एक तबका है, जो ज्योति मौर्य के पक्ष में खड़ा है और इसे लेकर तमाम तरह की बातें कह रहा है. इस तबके में मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ भी शामिल हैं. इसके अलावा एक दूसरा पक्ष है, जो ज्योति मौर्य से जुड़े इस विवाद में उनके पति का पक्ष ले रहा है.

यूपी Tak ने यूपी के अलग-अलग हिस्सों में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच जाकर ज्योति मौर्य के विवाद से जुड़े सवाल किए. यूपी Tak की चौपाल में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. ऐसी ही एक चौपाल से जुड़ी खबर को आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं. इसके अलावा इस चौपाल से जुड़े वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यूपी तक से बातचीत में ज्योति ने कहीं ये सब बातें

ज्योति ने कहा, “मेरे पति के साथ चीजें नहीं सही चल रहीं. बहुत सारी दिक्कतें हैं और मैंने पहले से ही डायवोर्स का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से डायवोर्स केस में ही जा रही हूं, इससे इतर मेरा कुछ नहीं है.”

पति द्वारा शेयर की गई वॉट्सऐप चैट्स पर ज्योति ने कहा, “उसपर पहले से ही मेरे पति के खिलाफ IT एक्ट में एफआईआर दर्ज है, उसमें पुलिस जो भी तथ्य इक्कठा करना चाहेगी, करेगी.”

पति द्वारा हत्या के आरोप पर ज्योति मौर्य ने कहा, “यह जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं.” एक तरफा चीजें चलने पर ज्योति ने कहा, “यह बहुत ही अनफॉर्चुनेट है. मैने पुलिस और न्यायपालिका को अपनी चीजें दे रखी हैं.”

    follow whatsapp