Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां तहसील परिसर के रजिस्टर कार्यालय में घुसकर अधिवक्ता के द्वारा सहायक उपनिबंधक के साथ डंडे से मारपीट करने की घटना सामने आई है. इससे मौके पर हंगामा हो गया. उप निबंधक कार्यालय में घुसकर लाठी-डंडों से पीटने की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गुस्साए रजिस्ट्री कार्यालय में कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाया मगर सब रजिस्ट्रार बीच में से उठकर बाहर आ गए.
ADVERTISEMENT
अधिवक्ता ने सब रजिस्ट्रार को डंडे से पीटा
दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके में तहसील पर स्थित उप निबंधक कार्यालय में तैनात सहायक उपनिबंधक राजवीर सिंह सुबह अपने दफ्तर में बैठकर सरकारी काम कर रहे थे. इसी दौरान तहसील के ही अधिवक्ता मेहंदी हसन ने उपनिबंधक कार्यालय में घुसकर सब रजिस्टार राजवीर सिंह के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी. जहां सब रजिस्टार ने लाठी-डंडों से पीटे जाने के दौरान शोर मचाया तो कार्यालय के कर्मचारी दफ्तर की तरफ दौड़े. जिसके बाद दबंग अधिवक्ता मौके से फरार हो गए. वही दबंग अधिवक्ता के द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में घुसकर लाठी डंडों से सब रजिस्ट्रार को पीटने की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कर्मचारियों ने काम किया ठप
घटना की जानकारी मिलने पर आईजी स्टांप मुकेश कुमार भी उप निबंधक कार्यालय चंदौसी में पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद उप निबंधक चंदौसी कार्यालय के सब रजिस्ट्रार और कर्मचारियों ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कामकाज ठप कर दिया. वहीं घटना की पूरी जानकारी करने के बाद आईजी स्टांप ने मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है. हांलांकि अधिवक्ता के द्वारा सब रजिस्टार को पीटने के पीछे किसी कागज को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना के पीछे फिलहाल कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया है.
ADVERTISEMENT