संभल: सामने से आ रही थी ट्रेन और ट्रैक पर फंस गई कार, लाल झंडा लेकर दौड़ा चालक और फिर…

अभिनव माथुर

• 10:47 AM • 11 Jan 2024

यहां रेलवे क्रॉसिंग बंद हो रहा था. तभी एक कार जबरन रेलवे क्रॉसिंग से निकलने के चक्कर में ट्रेक पर जा पहुंची. मगर वह ट्रैक पर आकर अचानक फंस गई. ये देख सभी सन्न रह गए, क्योंकि किसी भी पल ट्रेन वहां से गुजर सकती थी. 

संभल: सामने से आ रही थी ट्रेन और ट्रैक पर फंस गई कार, लाल झंडा लेकर दौड़ा चालक और फिर…

संभल: सामने से आ रही थी ट्रेन और ट्रैक पर फंस गई कार, लाल झंडा लेकर दौड़ा चालक और फिर…

follow google news

Sambhal News: कभी-कभी कुछ सीख ऐसी मिलती हैं, जिन्हें हम जिंदगी भर याद रखते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के संभल से. यहां ट्रेन आने वाली थी और क्रॉसिंग के गेट बंद हो रहे थे. तभी एक कार जबरन रेलवे क्रॉसिंग से निकलने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची. मगर वह ट्रैक पर आकर अचानक फंस गई. ये देख सभी सन्न रह गए, क्योंकि किसी भी पल ट्रेन वहां से गुजर सकती थी.

यह भी पढ़ें...

ये देख गेटमैन ने फौरन मामले की जानकारी कंट्रोल को दी और ट्रेन को फौरन रुकवाने की कोशिश की. मगर ट्रेन सिग्नल पार कर चुकी थी. अब जब कोई दूसरा उपाय नहीं था तो गेटमैन फौरन लाल झंडी लेकर भागा. इस दौरान वहां जो हुआ, उसने कुछ पलों के लिए सभी को सन्न करके रख दिया.

ट्रैक पर फंस गई कार

दरअसल ये पूरा मामला बुधवार दोपहर सामने आया. मिली जानकारी के मुताबिक, 14009 मोतीहार आनंद विहार एक्सप्रेस चंदौसी के कब्रिस्तान रेलवे क्रॉसिंग से गुजरनी थी. इसके लिए रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया. मगर इस दौरान एक चालक जल्दबाजी के चक्कर में अपनी कार को फाटक बंद होने से चंद पल पहले अंदर ले आया.

इस दौरान कार रेलवे ट्रैक पर ही फंस गई. ये देख वहां मौजूद सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. सभी कार को बीच में फंसा देख हैरान रह गए. सभी जानते थे कि किसी भी पल ट्रेन आ सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है.

गेटमैन की चालाकी से बचा हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, गेटमैन संजीव कुमार ने ट्रेन को रुकवाने के लिए आनन-फानन में कंट्रोल को सूचना दी, लेकिन जब तक ट्रेन सिग्नल क्रॉस कर चुकी थी. ट्रेन को देखते ही कार चालक कार को छोड़ वहां से भाग निकला.

ये देख गेटमैन ने तुरंत ही लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. गेटमैन की चालाकी और समझदारी से ही सही समय पर गेटमैन ने ट्रेन को रुकवा लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार को धक्का देकर बाहर निकला गया. बता दें कि इस मामले में गेटमैन की भी लापरवाही सामने आई. ऐसे में गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है.

रेलवे अधिकारियों ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर चंदौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया, ‘फाटक के गेटमैन को तुरंत हटा दिया गया है. दूसरे गेटमैन को तैनात किया गया है. मंडल कार्यालय के आदेश अनुसार गेटमैन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कार चालक के खिलाफ भी आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp