बृजभूषण सिंह के बाद WFI के अध्यक्ष बन संजय सिंह, यूपी के इस गांव में मना दिवाली जैसा जश्न

उदय गुप्ता

21 Dec 2023 (अपडेटेड: 21 Dec 2023, 03:23 PM)

Uttar Pradesh News : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह बबलू ने प्रचंड जीत हासिल की है. संजय सिंह बबलू…

uptak

uptak

follow google news

Uttar Pradesh News : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह बबलू ने प्रचंड जीत हासिल की है. संजय सिंह बबलू मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के झाँसी गांव रहने वाले हैं. जैसे ही संजय सिंह बबलू के भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर चुने जाने की सूचना उनके पैतृक गांव में पहुंची. वैसे ही पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया. आसपास के लोग उनके घर पर जुटने लगे. उनके पैतृक आवास पर उनके पड़ोसियों और ग्रामीणों ने जमकर मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया.

यह भी पढ़ें...

 WFI का अध्यक्ष बनते ही गांव में मना जश्न

संजय सिंह बबलू को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया है. जैसे ही इसकी सूचना उनके पैतृक गांव चंदौली के झांसी में पहुंची तो लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग उनके दरवाजे पर इकट्ठा हो गए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान गांव वालों ने हर हर महादेव और संजय सिंह बबलू जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए.

बताते चलें कि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल करने वाले संजय सिंह बबलू भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं. बताया जाता है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले से ही इस जीत पर यकीन था और वह कई बार दावा कर चुके थे कि इस चुनाव में संजय सिंह बबलू की ही जीत होगी.

चंदौली के हैं संजय सिंह

उधर संजय सिंह बबलू को राष्ट्रीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पैतृक गांव चंदौली जिले के सदर ब्लाक के झांसी गांव में काफी खुशी का माहौल दिखाई दिया. हालांकि चंदौली स्थित उनके पैतृक गांव वाले घर पर उनके घर के कोई सदस्य मौजूद नहीं मिले. बताया गया कि फिलहाल उनका परिवार वाराणसी वाले घर पर है.लेकिन इस जीत को लेकर उनके पड़ोसी और खानदान के अन्य लोगों ने जमकर खुशी व्यक्त की और खुशी व्यक्त की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.

परिवार ने जताई खुशी

यूपीतक से बातचीत के दौरान संजय सिंह बबलू के चचेरे भाई रोहन सिंह ने बताया कि, ‘हम पूरे गांव और पूरे अपने परिवार की तरफ से उनको बधाई दे रहे हैं. हम भारतीय कुश्ती संघ को भी बधाई देना चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र और हमारे परिवार के संजय सिंह बबलू भैया इस संघ के उच्च पद पर आसीन हुए हैं. हम लोग काफी खुश और गदगद हैं.’ गांव के ही रहने वाले डॉक्टर जीपी राम ने बताया कि, ‘मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं कि वह लोगों की भलाई करते आ रहे हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. इस जीत के लिए हम उनको बधाई देते हैं.’

    follow whatsapp