Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सोमवार को एक खेत में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से दो फ्यूल टैंक गिर गया. लड़ाकू विमान से फ्यूल टैंक गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खेत में विमान गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई. आबादी से दूर खेत में इसके गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ.मामले की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे भीड़ को नियंत्रित किया विमान द्वारा गिरे यंत्र को सुरक्षित करते हुए एयरफोर्स के अफसरों को जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत झिनखाल बंजरिया में लगभग दोपहर के वक्त धान के खेत में एयर फोर्स के विमान से दो फ्यूल टैंक नीचे गिर गया. गिरने की सूचना पर स्थानीय लोग खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की तत्परता को देखते हुए मौके पर आला अफसर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को नियंत्रित किया. विमान से गिरे यंत्र को वेरीकेट कर सुरक्षित कर दिया और मामले की सूचना एयरफोर्स के अफसरों को दी गई. घंटों बाद एयरफोर्स के अफसर पहुंचे और विमान से गिरे यंत्र को उठाकर ले गए.
हालांकि इस बात पर मीडिया द्वारा पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया कि यह है क्या है. गिरे यंत्र को लेकर चलते बने. वहीं खेत में गिरे इस यंत्र को लेकर पूरे दिन ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश दुबे बताया कि, ‘एयरफोर्स के विमान से फ्यूल टैंक यहां खेत में अनिल राय के खेत में गिरा मिला. जिसकी सूचना तत्काल एयरपोर्ट को दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा यहां आकर फ्यूल टैंक को वापस ले जाया जाए. फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं.’
ADVERTISEMENT