Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की रोड को उखाड़ना-तोड़ना दबंगों को काफी भारी पड़ने वाला है. अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने आरोपियों से नुकसान की पूरी वसूली करने का भी आदेश जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच शाहजहांपुर जिलाधिकारी ने भी मामले में एक्शन लेते हुए तीन अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगाया गया है. मामले को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन गंभीर है. माना जा रहा है कि कि इस कांड में लिप्त दबंगों को उनकी ये हरकत काफी भारी पड़ने वाली है.
पीडब्ल्यूडी की सड़क तोड़ी और बुलडोजर से गड्ढे भी किए
ये मामला बीते सोमवार को सामने आया था. यहां स्टेट हाइवे दातागंज-बदायूं मार्ग का करोड़ों रुपए की कीमत से चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इस सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग तैयार करवा रहा था. सड़क बनाने का ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को मिला था.
बताया जा रहा है कि दबंग जगबीर सिंह अपने एक दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और उसने काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके बाद दबंगों ने 500 मीटर सड़क को खोद डाला. इसके बाद करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर कई जगहों पर बुलडोजर से गड्ढे कर दिए. आरोप ये भी है कि दबंगों ने कमीशन ना मिलने की वजह से सरकारी सड़क को तोड़ डाला. आपको बता दें कि फिलहाल ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
क्या कहा जिलाधिकारी ने
इस पूरे मामले पर (जिलाधिकारी शाहजहांपुर) उमेश प्रताप सिंह ने कहा, “इस प्रकरण की जांच की गई. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी जगबीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को लगाया गया है. इन अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के बाद इनसे नुकसान की भरपाई ली जाएगी.”
(आशीष श्रीवास्तव और विनित पांडेय के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT