Hamirpur News: इजरायल (Israel War) और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच भीषण जंग जारी है. ये जंग जैसे-जैसे और बढ़ रही है, वैसे ही इसका असर पूरी दुनिया समेत भारत में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि हमीरपुर जिले में एक समुदाय विशेष द्वारा इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस और पीएसी के जवानों ने दंगा विरोधी मॉक ड्रिल कर दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया. इसके साथ ही पैदल मार्च कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. पुलिस की यह पूरी कवायद संभावित दंगाइयों से निपटने के लिए की गई. सीओ राजेश कमल ने बताया कि यह उनका रुटीन रिहर्सल है.
ADVERTISEMENT
हमीरपुर के मौदहा कस्बे में शुक्रवार सुबह सायरन बजाती हुईं पुलिस और पीएसी की गाड़ियों निकलीं तो आम लोग किसी अनहोनी की आशंका से चौकन्ना हो गए. बाद में पता चला कि पुलिस बल दंगा विरोधी मॉक ड्रिल करने के लिए निकला है. पुलिस बल ने एक बड़े दंगा विरोधी मॉक ड्रिल के बाद पूरे इलाके में पैदल गस्त भी किया और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया.
सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिए हैं कि इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में भारत के स्टैंड के खिलाफ अगर कोई भी बयानबाजी या गतिविधियां की जाएंगी, तो उसपर सख्त कदम उठाया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि अगर सोशल मीडिया या किसी भी धार्मिक स्थल से किसी भी तरह का विवादित-भड़काऊ बयान दिया जाता है, या भारत के पक्ष से उलट किसी भी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT