ये है ताजमहल घूमने का बेस्ट टाइम, पार्टनर के साथ जाएंगे तो आएगा इतना खर्चा

यूपी तक

• 10:43 AM • 28 Dec 2023

वैसे तो आप ताजमहल घूमने कभी भी जा सकते हैं. मगर अगर आपको हर पल का आनंद लेना है, तो मौसम और अपने मिजाज के हिसाब से ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए…

UPTAK
follow google news

Taj Mahal Tourism: उत्तर प्रदेश का आगरा शहर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रेम की नगरी के रूप में जाना जाता है. ताजमहल के लिए मशहूर यह शहर अपनी ऐतिहासिकता को धरोहर के रूप में संजोए हुए है. दुनियाभर के आम और खास लोगों की घूमने वाले शहरों की लिस्ट में आगरा का नाम जरूर शमिल होता है और इसकी वजह है ताजमहल. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं, तो आपके मन में कई सवाल होंगे. जैसे कि आगरा घूमने का बेस्ट टाइम क्या है? (What is the best time to visit Taj Mahal) और जोड़े के संग आगरा घूमने में कितना खर्च आएगा? (How much money needed for couple for Taj Mahal trip) तो आइए खबर में आपके सवालों का जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है ताजमहल घूमने का सबसे अच्छा समय?

वैसे तो आप ताजमहल घूमने कभी भी जा सकते हैं. मगर अगर आपको हर पल का आनंद लेना है, तो मौसम और अपने मिजाज के हिसाब से ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए.

(नवंबर से मार्च): नवंबर और मार्च के दौरान सर्दी का मौसम अपने शबाब पर होता है. यह ताजमहल घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. इस दौरान मौसम काफी आरामदायक होता है. ऐसे मौसम में आप ताजमहल का अच्छे से दीदार कर सकते हैं. आप फील कीजिए कि हल्की-हल्की ठंड हो और अपने पार्टनर की बांहों में बांह डाले ताजमहल का दीदार कर रहे हों, तो जीवन में इससे बड़ा आनंद फिर क्या ही है?

मॉनसून मिस्टिक यानी रिमझिम वाला मौसम (अगस्त से अक्टूबर): घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को भारत का मॉनसूनी सीजन भी खूब भाता है. ताजमहल जाने के लिए भी अगस्त से अक्टूबर तक का समय फिट है. बारिश जहां घूमने के दौरान ताजगी जगाती है, वहीं इस मौसम की मनभावन हरियाली आपका मन तो मोह लेती है, साथ ही आउटिंग की थकान को भी छूमंतर कर देती है. बारिश में भीगा ताजमहल भला किसे पसंद नहीं?

ताजमहल की 2 दिन की कपल ट्रिप का बजट- Budget for a Two-Day Couple Taj Mahal Trip

वैसे तो किसी भी ट्रिप का बजट आपकी पॉकेट की कैपिसिटी यानी आपके खर्च करने की क्षमता पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी प्लानिंग तो की ही जा सकती है. आगरा कोई बहुत महंगा शहर नहीं है. इसे आप लग्जरी या पॉकेट फ्रेंडली, दोनों ही बजट में कवर कर सकते हैं. इसी तरह ट्रेवल ट्राएंगल के मुताबिक, आगरा का 2 रात/3 दिन का ट्रिप प्रति व्यक्ति 5000 रुपये से लेकर 13-15000 तक का है.

    follow whatsapp