ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने यूं संभाला मोर्चा

उदय गुप्ता

• 11:10 AM • 08 Jul 2023

Chandauli News: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और ऐसे में झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों की यात्रा…

UPTAK
follow google news

Chandauli News: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और ऐसे में झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों की यात्रा भी शुरू हो गई है. भारी तादाद में कांवड़िए ट्रेनों के माध्यम से बैजनाथ धाम की तरफ रवाना हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ आनी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें...

बताते चलें कि बैजनाथ धाम जाने के लिए कांवड़िए यहां से ट्रेन पकड़ते हैं और सुल्तानगंज तक जाते हैं. ऐसे में सुल्तानगंज की तरफ जाने वाली ट्रेनों के समय पर पूरा स्टेशन परिसर कांवड़ियों से भर जा रहा है और चारों तरफ बोलबम और हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने विशेष व्यवस्था की है. जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से पूरे स्टेशन परिसर मे 24 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. इन सभी पॉइंट्स पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही तमाम प्लेटफार्म पर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं.

दरअसल झारखंड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम में देवाधिदेव भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए यूपी के अलग-अलग हिस्सों से शिवभक्त कांवरिया बैजनाथ धाम की तरफ रवाना होते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली तकरीबन आधा दर्जन ऐसी ट्रेनें हैं जो सुल्तानगंज से होकर गुजरती हैं. ऐसे में पूरे सावन भर इन ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है

. कांवड़ियों की भीड़ के साथ-साथ आम यात्रियों की सुविधा के लिए जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा इस बार सावन में विशेष व्यवस्था की गई है. जैसे ही तीनों के आने का समय होता है और कांवड़ियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर जमा होती है. तो डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफॉर्म पर मौजूद कांवड़ियों को नियंत्रित तो करते ही हैं साथ-साथ उनको ट्रेन में चढ़ने में भी मदद करते हैं. साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि आम यात्रियों को भी कोई असुविधा ना होने पाए.

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने कहा, “सावन मास और कांवड़ियों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है और 24 पॉइंट्स पर ड्यूटी लगाई है. जिससे कि आम यात्रियों और कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो. ट्रेन आने के समय दोनों टीमें इकट्ठा होकर के कांवड़ियों और यात्रियों को ट्रेन में बैठा करके गंतव्य के लिए रवाना कर रही हैं.”

    follow whatsapp