UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं. मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. इसी बीच बागपत में चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चुनावी ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा ने मतदान स्थल पर मौजूद एजेटों को कानून का पालन करने की अपील की, लेकिन वह अपील की जगह वहां मौजूद एजेटों को धमकाते हुए नजर आए. इस दौरान एएसपी ने गालियों की ऐसी बौछार कर दी, जिससे सुन वहां खड़े पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. इस दौरान एक चेयरमैन उम्मीदवार भी एएसपी के लपेटे में आ गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल ये पूरा मामला बडौत क्षेत्र के वीर स्मारक इंटर कॉलेज से सामने आया है. यहां चुनावी ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा मर्यादा भूल बैठे. हुआ कुछ यूं कि एएसपी मतदान स्थल पर मौजूद राजनीतिक दलों और निर्दलिय प्रत्याशियों के एजेटों से बात कर रहे थे. उन्हें कानून का पालन और शांति बनाए रखने की हिदायत दे रहे थे. मगर तभी उन्होंने एजेटों को धमकाना शुरू कर दिया.
……लाल कर दूंगा
इस दौरान एएसपी मनीष मिश्रा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर कुछ गड़बड़ हुई तो मैं ….. लाल कर दूंगा. अगर मुझें शिकायत के लिए फोन किया गया तो खैर नहीं है आप लोगों की. कोई भी अगर बदमाशी करेगा तो इतनी लाठियां मारूंगा कि जिंदगी भर भुलोंगे नहीं. लाल कर दूंगा मारते मारते.
निर्दलीय उम्मीदवार भी लपेटे में आ गए
जब एएसपी साहब एजेटों को हड़का रहे थे, तभी उनके सामने चेयरमैन पद के एक निर्दलीय उम्मीदवार सामने आ गए. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार भी एएसपी साहब के सामने एजेटों को समझाने लगे. ये देखते ही एएसपी साहब का पारा चढ़ गया. देखते ही देखते एएसपी साहब ने चेयरमैन प्रत्याशी को लेकर गोलियों की बौछार शुरू कर दी.
एएसपी साहब ने कहा कि, तू क्यों समझा रहा है. तू कौन है बोलने वाला..इस दौरान एएसपी साहब ने चेयरमैन को यूं हड़काया कि वहां खड़े सब लोग देखते ही रह गए. एएसपी साहब ने पुलिसकर्मियों को आदेश देते हुए चेयरमैन उम्मीदवार को पकड़ लिया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो गया. फिलहाल ये वीडियो काफी चर्चाओं में है. इस मामले में जब एएसपी मनीष मिश्रा से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया से बचते हुए नजर आए.
ADVERTISEMENT