Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Actress Akanksha Dubey) मौत मामले में आज एक बार फिर उनकी मां मधु दुबे मीडिया के सामने आई और पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इतना ही नहीं मधु दुबे ने समर सिंह के लॉकअप में रोककर पछतावा करने वाली वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ‘समर सिंह के ये घड़ियाली आंसू हैं.’
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मांगी समर सिंह की रिमांड
वहीं कोर्ट ने समर सिंह को पुलिस की तरफ से मांगी गई रिमांड के बाबत मंगलवार को कोर्ट में तलब किया है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे बताया कि उन्हें पुलिस की जांच पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. इसलिए उनकी बेटी की मौत के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. मधु दुबे ने बताया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. लेकिन वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. मधु दुबे ने बताया कि अभी पूरे मामले का मास्टरमाइंड समर सिंह सामने आया है तो वही उसके साथ का संजय सिंह और संदीप सिंह पकड़ के बाहर हैं.
आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग
संदीप सिंह को पुलिस थाने लाकर वापस छोड़ दिया था. मधु दुबे ने बताया कि अभी तक उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया गया और अभी तक उनका बयान पुलिस ने दर्ज नहीं किया है. वहीं मधु दुबे ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी बेटी की मौत के मामले में फरार आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की भी मांग की.
वहीं दूसरी ओर आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. वहीं मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि सिविल जज फास्ट ट्रेक कोर्ट सौरभी पाठक के कोर्ट में पुलिस की तरफ से 72 घंटों के रिमाइंड के प्रार्थना पत्र पर कल यानी 11 अप्रैल को समर सिंह को तलब किया गया है. अब यह कल ही तय होगा कि समर सिंह को कल पुलिस रिमांड पर ले पाती है कि नहीं.
ADVERTISEMENT