ADVERTISEMENT
कुछ तो बात है काशी की गलियों में जो पर्यटकों को वे अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर ने वाराणसी में दशहरा का पर्व मनाया.
वॉल्टर ने ट्वीट किया, “वाराणसी को हिंदुओं द्वारा नदियों के सबसे पवित्र स्थान के रूप में माना जाता है. यहां नदी किनारे 90 घाट हैं.”
वॉल्टर के अनुसार, “वाराणसी में गंगा के पानी से जीव शुद्ध होते हैं और मृत्यु को ‘मोक्ष’ मिलने के लिए जाना जाता है.”
बाबा राम नामक साधू के साथ गंगा में नौकायन का आनंद लेते वॉल्टर लिंडनर.
वॉल्टर लिंडनर ने दशहरा वाले दिन अपने मित्र प्रभाष महाराज के घर संगीत का लुत्फ उठाया.
ADVERTISEMENT