Varanasi News : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एयरपोर्ट अधिकारी को फोन पर अनजान नंबर से फोन करके एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद आनन-फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने कॉल को ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक एयरपोर्ट अधिकारी को शुक्रवार को अज्ञात नंबर से फोन आया और धमकी दी गई कि एयरपोर्ट का नक्शा शाम तक बदल जाएगा. इतना ही नहीं फोन करने वाला खुद का नाम अशोक बताया था. फिर क्या था, धमकी के बाद फोन कट हो गया. एयरपोर्ट अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच भी शुरू कर दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से संबंधित फूलपुर थाने को भी लिखित शिकायत की गई. सर्विलांस की मदद से धमकी भरे कॉल का भदोही से आना पता चला.
कॉल ट्रेस कर आरोपी के पास पहुंची पुलिस
ट्रेस करते हुए वाराणसी के फूलपुर थाने की पुलिस भदोही पहुंची. लोकशन खोजते हुए फूलपुर थाने के थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत, भदोही के भगवानपुर चौथार इलाके में पहुंचे. जहां से फोन करने वाले अशोक प्रजापति (25) के घर का पता चला. पुलिस ने फिलहाल अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि, ‘अशोक के परिवार वालों के मुताबिक अशोक का इलाज वाराणसी के मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. झवर के यहां अप्रैल 2023 इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान भी अशोक अस्पताल से भागने की कोशिश किया था. लेकिन तब से उसे परिवार वाले ज्यादातर वक्त बांधकर ही रखते हैं, फिलहाल अशोक के परिजनों से अभी भी मामले की पूछताछ जारी है.’
ADVERTISEMENT