वाराणसी: गंगा की बाढ़ में पहले घड़ियाल तो अब दिखा भारी-भरकम मगरमच्छ, मचा हड़कंप

रोशन जायसवाल

• 09:15 AM • 23 Aug 2022

गंगा में आई बाढ़ के चलते अब खतरनाक जलचर जीव भी दिखना शुरू हो गए हैं. इस बीच वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मारकंडेय…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गंगा में आई बाढ़ के चलते अब खतरनाक जलचर जीव भी दिखना शुरू हो गए हैं.

इस बीच वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मारकंडेय महादेव कैथी में गंगा नदी में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया.

इसकी जानकारी संबंधित चौबेपुर थाने में दी गई है. वहीं, पुलिस ने भी सभी को हिदायत दी है कि वह नदी से दूरी बनाकर रखें.

दरअसल, जब मगरमच्छ दिखा तो गंगा में आई बाढ़ को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ मौजूद थी.

मगरमच्छ के दिखते ही वहां खड़े एक शख्स ने उसका वीडियो बना लिया, जिसे लोग अब खूब शेयर कर रहे हैं.

इस दौरान गंगा में तेज बहाव से बाहर किनारे आने की मगरमच्छ कोशिश करता रहा.

मगर वह असफल रहा और बाढ़ के पानी में आगे बह गया.

जब गंगा नदी में दिखा घड़ियाल.

    follow whatsapp