Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल वाराणसी के बिजी चौराहों में से एक मंडुवाडीह चौराहे पर एक विदेशी महिला ने ऐसा हंगामा किया कि सब देखते रह गए. विदेशी महिला के हंगामे और उत्पात को देख पुलिस भी सकते में आ गई और चुपचाप खड़े होकर सारा तमाशा देखती रही.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कभी ये विदेशी महिला कार की बोनट पर चढ़ जाती तो कभी कार की छत पर चढ़कर हंगामा करती. इस दौरान महिला ने अपने हाथों में पत्थर भी ले रखा था और वह वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रही थी.
पत्थर लेकर मारने के लिए दौड़ी
इस दौरान जब कुछ लोगों ने विदेशी महिला को समझाने की कोशिश की तो वह उनकी तरफ पत्थर मारने के लिए दौड़ पड़ी. विदेशी महिला का ड्रामा देख पुलिस भी तंग आ गई, लेकिन महिला को काबू करने या समझाने के लिए आगे नहीं आई.
महिला पुलिस ने समझाया तो सामने आई विदेशी महिला की परेशानी
आखिर में महिला पुलिस को बुलाया गया. महिला पुलिस ने किसी तरह से विदेशी महिला को समझाया और वह उसे पकड़कर अपने साथ थाने ले आई. तब जाकर विदेशी महिला ने अपनी परेशानी पुलिस को बताई. पता चला कि विदेशी महिला का पासपोर्ट एक टूरिस्ट गाइड लेकर फरार हो गया था. महिला जर्मनी की रहने वाली थी. महिला के मुताबिक, मुंबई में एक टूरिस्ट गाइड ने उसे वाराणसी के एक टूरिस्ट गाइड को सौंप दिया था, जो उसका पासपोर्ट लेकर भाग गया था. इस वजह से महिला अपना दिमागी संतुलन खो बैठी थी.
फिलहाल विदेशी महिला के हंगामा का वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि वाराणसी में हर साल लाखों की संख्या में विदेशी सैलानी आते हैं. यहां हर समय विदेशी सैलानी मौजूद रहते हैं. ऐसे में कभी-कभी वह फ्रांड का भी शिकार हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT