Varanasi News: टमाटर के दामों में पिछले कुछ दिनों से भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. हालत ये हो गए हैं कि खाने की थाली से टमाटर गायब होने लगा हैं. इसी बीच बीते रविवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक तस्वीर सामने आई थी. तस्वीर में एक सब्जी विक्रेता ने अपनी दुकान के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए थे. दुकानदार का कहना था कि टमाटर की सुरक्षा के लिए हमने बाउंसर को खड़ा किया है. इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब पता चला है कि ये सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता भी हैं. इस मामले की पूरी कहानी हम आपको विस्तार से बताते हैं.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने भी किया ट्वीट
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसको लेकर एक वीडियो ट्वीट की थी. अखिलेश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.” इसके बाद टमाटर की सुरक्षा करते हुए बाउंसर्स की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी.
सब्जी विक्रेता निकला सपा का कार्यकर्ता
अब इस मामले में नया मोड़ आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है. बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता ने राजनीतिक कारणों से मीडियो को गलत जानकारी दी थी.
पुलिस ने सब्जी विक्रेता को थाने में बिठाया?
इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक और ट्वीट सामने आया है. अखिलेश ने कहा है कि उस सब्जी वाले को पुलिस ने थाने में बिठाया है. सपा चीफ ने ट्वीट किया, “वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने वाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहाँ तक उचित है. इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं. उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए.”
टमाटर छूने से भी मना कर रहे थे बाउंसर
बता दें कि टमाटर की सुरक्षा करते हुए बाउंसर्स के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, उसमें बाउंसर्स लोगों को टमाटर छूने भी नहीं दे रहे थे. वह कह रहे थे कि पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए. अब पीटीआई ने दावा किया है कि जिस सब्जी विक्रेता ने टमाटर की रक्षा के लिए बाउंसर तैनात किए थे, वह सपा का कार्यकर्ता है. फिलहाल ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT