अलीगढ़: तिरंगा यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे? छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

शिवम सारस्वत

• 04:05 PM • 19 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली में तिरंगा यात्रा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में की गई नारेबाजी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली में तिरंगा यात्रा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में की गई नारेबाजी का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद जलाली चौकी इंचार्ज की तरफ से अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, जलाली के एसके इंटर कॉलेज की तरफ से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त को किया गया था. आरोप है कि इस यात्रा के दौरान कुछ छात्रों के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी.

इसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने कॉलेज प्रशासन को इसकी शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई इस मामले पर नहीं की गई. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को छुपाए रखा.

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने यह वीडियो पुलिस को भेज दिया. वीडियो के आधार पर जलाली चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी की तरफ से अज्ञात छात्रों के विरुद्ध धारा 153 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही एसके इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रबंधक को भी आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन का आरोपी बनाया गया है.

एसके इंटर कॉलेज के छात्र राजन कुमार ने बताया कि हमारे कॉलेज की तरफ से तिरंगा यात्रा निकली थी. अध्यापक हमारे आगे चल रहे थे और हम बीच में चल रहे थे. कई सारे छात्र थे तो हमने सुना था कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की आवाज आई थी. हमने सर को तुरंत इसकी सूचना दी थी. बस आवाज सुनी थी. वे लोग स्कूल के थे या बाहरी, पता नहीं. लेकिन आवाज आई थी.

वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि 13 अगस्त को काफी भीड़ थी. हम लोग रैली निकाल रहे थे. कुछ छात्रों के द्वारा हमें सूचना मिली थी कि जब छात्र ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे, तभी किसी ने बीच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा दिए. उसके बाद हमने इसकी पड़ताल शुरू की, क्योंकि इस तरह का कोई वीडियो नहीं मिल पाया.

इस पूरे मामले पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पलाश बंसल ने बताया, “13 अगस्त को अलीगढ़ ग्रामीण के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बे में एसके इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में देशभक्ति के नारे के अतिरिक्त कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे. इसकी वीडियो भी सामने आई. वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा इसमें प्रधानाचार्य और प्रबन्धक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.”

अलीगढ़: ‘अग्निपथ’ के खिलाफ भाजपा नेता ने ही युवाओं को भड़का कराया बवाल? जानें FIR में क्या

    follow whatsapp