Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर धार्मिक नारे लगाए गए हैं. आरोप है कि यह नारे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के समय एनसीसी छात्रों ने लगाए हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए यूनिवर्सिटी के एनसीसी छात्रों द्वारा धार्मिक नारे लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एनसीसी के छात्र ‘नारा ए तकबीर अल्लाह हुअकबर’ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इसके मामले के सामने आने के बाद अलीगढ़ एसपी सिटी ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस संबंध में एनसीसी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर का कहना है कि वायरल वीडियो में लड़कें नारे लगा रहे हैं. इस पर लोगों की आपत्ति आई है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया, “गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद गेट जाते हुए एक एनसीसी छात्र ने धार्मिक नारा लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस संबंध में लोगों की आपत्ति आई है. इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. छात्र की पहचान के बाद कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई की जाएगी. यूनिवर्सिटी में सभी राष्ट्रीय पर्व धूम-धाम से मनाए जाते हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि एएमयू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीसी के छात्र विश्वविद्यालय केंपस में ही नारे लगा रहे हैं. इस संबंध में कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को कहा गया है.
अलीगढ़: पौधों पर पानी डाल रहे शख्स को बंदरों ने दी घुड़की, फिर वो हुआ जो नहीं होना था
ADVERTISEMENT