अग्निपथ योजना के विरोध के कारण अलीगढ़ में बीते शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस के इस फ्लैग मार्च में बुलडोजर भी थे. फ्लैग मार्च में बुलडोजर की मौजूदगी पर सवाल खड़े होने के बाद पहले तो पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साथ ली वहीं अब इससे पल्ला झाड़ रहे हैं. उनका कहना है कि बुलडोजर को लेकर कोई आदेश उनकी तरफ से नहीं दिया गया था. ये जो हुए है वो क्यों हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ा उपद्रव देखने को मिला. एकाएक निकली युवाओं की भीड़ ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए कई जगह उपद्रव ढाया. पुलिस चौकी को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इसके साथ ही कई रोडवेज बसों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च और आरोपियों की गिरफ्तारी का काम शुरू किया. पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए खैर थाना इलाके के गौमत चौराहे पर फ्लैग मार्च मे बुलडोजर को भी शामिल कर लिया था.
जिसके बाद एकाएक बुलडोजर की तस्वीरें वायरल हो गईं. इधर बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च के सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली. अब अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार का कोई आदेश उनकी ओर से नहीं दिया गया था. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कानून के दायरे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएअलीगढ़: पुलिस को फ्लैगमार्च में क्यों पड़ी बुलडोजर की जरूरत? अधिकारियों ने साधी चुप्पी
ADVERTISEMENT