Aligarh News: अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली महिला की तरफ से फैमिली कोर्ट में एक अजीबोगरीब प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने पति पर खर्च करने और सजने संवरने के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है, जिसके कारण महिला ने अपने पति से तलाक मांगने के लिए अर्जी दायर की है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने अर्जी में लिखा कि, वह अपने पति से बार-बार सजने संवरने समेत कई चीजों के लिए पैसे मांगती थी, लेकिन पति पैसे नहीं देता था. हद तो तब हो गई जब पति ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि तेरी शक्ल अच्छी नहीं है. अब मैं तुझे अपने साथ नहीं रख सकता.
ये है मामला
इस पूरे मामले पर फैमिली कोर्ट में तैनात काउंसलर योगेश ने बताया कि, “साल 2015 में महिला के निजी कंपनी में सेवारत दिल्ली निवासी लड़के से शादी हुई थी. दंपत्ति के कोई संतान नहीं है. पत्नी का आरोप है कि उसने घर के अन्य जरूरी खर्च के साथ-साथ श्रृंगार करने के लिए भी पैसे मांगे तो पति ने देने से इंकार कर दिया.
इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया कि बात मार-पीट तक पहुंच गई. दोनों के बीच मारपीट होने लगी. अब पत्नी अपने पति से तलाक लेने पर आमादा हो गई है. फैमिली कोर्ट में तैनात काउंसलर योगेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अर्जी दायर हुई है, जिसमें दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पत्नी अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती.
महिला ने ये बताया
महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसके पति के घरवाले उसकी शक्ल अच्छी नहीं बताते हैं. इसी वजह से उसने अपने ससुराल में रहना सही नहीं समझा. इस दौरान पीड़ित महिला द्वारा ससुराल पर गंभीर आरोप लगाए गए. पीड़िता ने बताया कि, “ मेरी शादी 2015 में हुई थी और शादी के कुछ दिन तक तो सब सही चला था. मगर उसके बाद यह लोग मुझें बहुत परेशान करने लगे. कहने लगे कि तू इस घर के लायक नहीं है. मेरा पति कहने लगा कि तू मेरे साथ नहीं रह सकती. तू इतनी सुंदर नहीं है. मुझे रात को 11:30 बजे ससुराल से निकाला गया. किसी ने मेरी मदद नहीं की. इन सभी बातों से परेशान होकर मैंने ये फैसला लिया है.
अलीगढ़: प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद भी दी जान, टोका टोकी से आहत होकर उठाया कदम
ADVERTISEMENT