ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अतरौली इलाके में स्थित पनहरा गांव के लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है.
यहां हालात इतने भयावह हो गए हैं कि गांव निवासी परिवार का कोई न कोई सदस्य घर में चारपाई पर बीमार पड़ा हुआ है.
आपको बता दें कि कई लोग ऐसे भी हैं जो अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं.
ग्रामीणों में हुई इस प्रकार डेंगू की मार से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बीते मंगलवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार हुए लोगों को दवाएं वितरित की थीं.
गांव निवासी अंसार ने बताया कि ‘मेरे पिताजी की डेंगू से मौत हो गई. परिवार में 7 से 8 लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ नहीं किया है.’
वहीं, आमिर ने कहा कि ‘पनहरा गांव में डेंगू एक प्रकार से महामारी की तरह फैला हुआ है. बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.’
ADVERTISEMENT