अलीगढ़ में स्कूल के अंदर बंदूक लेकर घूम रहे थे प्रिंसिपल, ग्राम प्रधान बोले- दबंगई दिखाते हैं

अकरम खान

07 Nov 2023 (अपडेटेड: 07 Nov 2023, 04:53 AM)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां लोधा थाना इलाके के हयातपुर बिझेड़ा गांव में एक प्राइमरी विद्यालय के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार शर्मा का स्कूल के अंदर बंदूक लेकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

UPTAK
follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां लोधा थाना इलाके के हयातपुर बिझेड़ा गांव में एक प्राइमरी विद्यालय के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार शर्मा का स्कूल के अंदर बंदूक लेकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बंदूक के साथ प्रिंसिपल को स्कूल में घूमता देख ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर जिले के अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने कहा कि इस घटना कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों ने प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप

ग्रामीणों का आरोप है प्रिंसिपल ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार का दावा है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब ग्रामीण शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाते है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दबंगई दिखाते हैं.

वहीं, इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश सिंह ने बताया कि ‘लोधा थाना इलाके के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रिंसिपल द्वारा बंदूक लेकर स्कूल में आने का वीडियो वायरल हुआ था. मौके पर आकर जब घटनाक्रम देखा गया तो घटना सत्य पाई गई. इस घटना कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी.’

    follow whatsapp