रास्ता भटक घने जंगलों में पहुंच गई यूक्रेन की अनास्तासिया, UP पुलिस ने ढूंढकर यूं बचा लिया

यूपी तक

• 01:49 PM • 26 Jul 2022

यूपी में रात के अंधेरे में एक विदेशी महिला अपने परिवार के साथ रास्ता भटक कर जंगल में फंस गई. यूपी पुलिस की तरफ से…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में रात के अंधेरे में एक विदेशी महिला अपने परिवार के साथ रास्ता भटक कर जंगल में फंस गई.

यूपी पुलिस की तरफ से मदद मिलने के बाद इस विदेश महिला ने पुलिस का आभार जताया.

दरअसल, दिल्ली से हरिद्वार जा रही यूक्रेन की अनास्तासिया अपने भारतीय पति और परिवार के साथ रास्ता भटक कर जंगल में पहुंच गई.

जंगल में अंधेरा होने के कारण उनकी कार कीचड़ में फंस गई.

कोई रास्ता न देख दंपत्ति ने यूपी पुलिस की 112 नंबर पर मैसेज किया.

इसके बाद पीआरवी ने जंगल में कॉलर की लोकेशन ट्रे्स की.

कार को कीचड़ से निकालने के लिए पीआरवी के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर की व्यवस्था की.

इसके बाद सफलतापूर्वक कार निकाल ली गई. जिसके बाद विदेशी महिला परिवार के साथ अपने घर के लिए निकल दी.

    follow whatsapp