ADVERTISEMENT
थाईलैंड से आई तीन महिला पर्यटकों को तब मायूस होकर वापस लौटना पड़ा जब ताजमहल में उनकी एंट्री रोकी गई.
दरअसल बुधवार को दो महिला सिर पर मुकुट पहने हुए थीं. एक महिला पर्यटक के चेहरे पर मुखौटा था.
एंट्री गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने तीनों महिलाओं को रोका और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ताज महल में प्रवेश के एंट्री की गाइडलाइंस की जानकारी भी दी.
पर्यटकों को बताया गया कि मुखौटा और मुकुट पहनकर ताजमहल में अंदर नहीं जा सकती हैं.
महिला पर्यटकों ने बताया कि वो ताज महल के सामने थाईलैंड की पारंपरिक वेशभूषा में डांस परफॉर्मेंस करना चाहती हैं.
इसपर कर्मचारियों ने महिला पर्यटकों से अनुमति पत्र मांगा.
अधीक्षण पुरातत्वविद ने बताया कि इस तरह की शूटिंग के लिए एक लाख रुपये फीस जमा कर अनुमति लेनी होती है.
ADVERTISEMENT