अयोध्या में दीपोत्सव! रामायण पर आधारित मनमोहक लेजर शो ने बांधा समा, तस्वीरें दिल जीत लेंगी

यूपी तक

• 06:58 AM • 02 Nov 2021

अयोध्या में इस बार और भी भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इससे पहले अयोजित लेजर शो की भव्यता ने इसकी एक झलक…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में इस बार और भी भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इससे पहले अयोजित लेजर शो की भव्यता ने इसकी एक झलक तो दिखला ही दी है.

अयोध्या में सोमवार को प्रोजेक्शन मैपिंग और रामायण पर आधारित भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया.

अयोध्या में राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक ऐसी सजावट हुई है कि छटा देखते ही बनती है.

3 नवंबर को छोटी दीपावली के दिन दीपोत्सव से पहले अयोध्या में भव्य लेजर शो से समा बांधने का काम हुआ है.

लेजर शो से रामायण की कथा उकेरी गई. इसकी आकर्षक लाइट काफी दूर से ही देखी जा सकती हैं.

    follow whatsapp