ADVERTISEMENT
CM योगी आदित्यनाथ ने 24 अक्टूबर को कहा, “मेरे लिए मेरा प्रदेश ही मेरा परिवार है. पहले की सरकारों में जो थे, उनके लिए परिवार ही प्रदेश होता था.”
CM ने आगे कहा, “हम कहते हैं कि सबका साथ-सबका विकास और वो कहते हैं कि मेरा परिवार और मेरा विकास.”
सीएम योगी ने रविवार को भदोही में कहा, “(यहां) प्रशासन के सफल क्रियान्वयन से आज ₹373 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है.”
बकौल सीएम, “भदोही आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है. ODOP के माध्यम से भदोही की कालीन आज वैश्विक मंच पर धूम मचा रही है.”
योगी ने कहा, “भदोही की कुल आबादी 15 लाख से अधिक है. इस जिले में केंद्र और यूपी सरकार की…योजनाओं से लाभांवित होने वाले परिवारों की संख्या 10 लाख से अधिक है.”
ADVERTISEMENT