दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: इस दिन गाजियाबाद पहुंचेगा अत्याधुनिक कोच, जानें कब शुरू होगा सफर

वरुण सिन्हा

• 05:42 AM • 07 May 2022

दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है. साल 2024 तक पूरा करने के इस सपने की तैयारी पूरी है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है. साल 2024 तक पूरा करने के इस सपने की तैयारी पूरी है.

उम्मीद है कि इसका पहला चरण 2023 तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में अब इसके अत्याधुनिक कोच की डिलीवरी शुरू 7 मई को की जाएगी, जो 14 मई तक गाजियाबाद आएगी.

पूर्णत: ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत, यह अत्याधुनिक आरआरटीएस ट्रेन 100 प्रतिशत भारत में, गुजरात के सावली में स्थित एल्सटॉम के कारखाने में निर्मित किए जा रहे हैं.

भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेनों के इंटीरियर के साथ इसकी कम्यूटर-केंद्रित विशेषताओं का हाल ही में 16 मार्च, 2022 को दुहाई डिपो, गाजियाबाद में अनावरण किया गया था.

180 किमी/घंटे की डिजाइन स्पीड, 160 किमी/घंटे की ऑपरेशनल स्पीड और 100 किमी/घंटे की ऐवरेज स्पीड के साथ ये आरआरटीएस ट्रेनें भारत में अब तक की सबसे तेज ट्रेनें होंगी.

    follow whatsapp