देवरिया के पारितोष मुंबई में पहुंच बने TRP मामा, अब बड़े पर्दे पर करेंगे एकतरफा प्यार

राम प्रताप सिंह

• 12:58 PM • 08 Jun 2022

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी गांव के रहने फिल्म और टीवी कलाकार पारितोष त्रिपाठी की नई फिल्म ‘जनहित में जारी’ रिलीज होने वाली…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी गांव के रहने फिल्म और टीवी कलाकार पारितोष त्रिपाठी की नई फिल्म ‘जनहित में जारी’ रिलीज होने वाली है.

टेलीविजन की दुनिया में ITA के बेस्ट अवार्ड से इन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

पारितोष इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें देवी प्रसाद नाम के एक युवक का रोल कर रहे है जो फिल्म की हिरोइन से एकतरफा मुहब्बत करता है.

पारितोष ने बताया कि वे बचपन से शिक्षकों की और बच्चों की नकल उतारा करते थे.

पारितोष का पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें-

देवरिया के पारितोष ने मुंबई में कमाया नाम, रिलीज हो रही बड़े बैनर की फिल्म जनहित में जारी

    follow whatsapp