इटावा का अनोखा मंदिर! नवरात्रि में कालिका मां के साथ मजार की भी होती है पूजा, देखें

अमित तिवारी

• 12:36 PM • 03 Apr 2022

इटावा में मां कालिका का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां सैयद बाबा की मजार की इबादत के बिना कालिका मां की पूजा पूरी नहीं…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

इटावा में मां कालिका का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां सैयद बाबा की मजार की इबादत के बिना कालिका मां की पूजा पूरी नहीं होती है.

खास बात है कि इस मंदिर में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग पूजा-पाठ करने आते हैं.

लखना स्टेट के जमीदार जसवंत राय मां कालिका के भक्त थे. उन्होंने यह मंदिर साल 1882 में बनवाया था.

उसी समय वहां सैयद बाबा की मजार भी स्थापित कराई गई थी. तब से मंदिर के अंदर मजार और मां कालिका की पूजा होती है.

मां कालिका की पूजा कई पीढ़ियों से दलित पुजारी ही कराते हैं, जबकि सैयद बाबा की मजार पर मुस्लिम पुजारी होते हैं.

मान्यता है कि जब तक सैयद बाबा की मजार की पूजा नहीं होगी तब तक मां कालिका को पूजा स्वीकार नहीं होती है.

    follow whatsapp