इटावा: बारिश से अंडर पास में भरा पानी, डूबे ट्रक की छत पर खड़े रहे 2 लोग, यूं बचाई गई जान

अमित तिवारी

• 05:41 AM • 23 Jul 2022

मूसलाधार बारिश के चलते इटावा स्थित सैफई की ओर जाने वाले अंडरपास के अंदर लगभग 15 फीट ऊंचाई तक पानी भर गया. इसके चलते मौके…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मूसलाधार बारिश के चलते इटावा स्थित सैफई की ओर जाने वाले अंडरपास के अंदर लगभग 15 फीट ऊंचाई तक पानी भर गया.

इसके चलते मौके से गुजर रहा एक ट्रक पानी में फंसने के बाद पूरी तरह से डूब गया.

बता दें कि ट्रक की छत पर चालक और परिचालक अपने आप को बचाने के लिए खड़े रहे.

अपनी जान बचाने के लिए दोनों ने ट्रक की छत पर खड़े होकर मदद की गुहार लगाई.

इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें.

    follow whatsapp