5 साल की बच्ची फरियादी बन लगाई DM से गुहार, बोली- मैडम कोई अच्छा पार्क नहीं, झूले टूटे हैं

फतेहपुर जिले की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची शहर में अच्छे पार्क न होने की समस्या को लेकर डीएम ऑफिस पहुंची. जहां उसकी मुलाकात डीएम…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

फतेहपुर जिले की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची शहर में अच्छे पार्क न होने की समस्या को लेकर डीएम ऑफिस पहुंची.

जहां उसकी मुलाकात डीएम से हुई और डीएम ने बच्ची से हालचाल जाना और पूछा कि किस समस्या के लिए आप मेरे पास आये हो.

इस पर बच्ची ने डीएम से कहा कि मैडम शहर में हम लोगों के खेलने के लिए कोई अच्छा पार्क नहीं है.

बच्ची ने आगे कहा कि जो पार्क भी हैं तो उसके झूले टूटे हुए हैं. जिससे खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

डीएम ने इस बच्ची की बात बहुत गौर से सुनी और कहा कि बच्चों के लिए शहर में बहुत बड़ा पार्क बन रहा है और जल्द ही ये तैयार हो जाएगा.

    follow whatsapp