फिरोजाबाद: खेल-खेल में मासूम के गले में अटकी सीटी सरककर पहुंची श्वास नली में, ऐसे बची जान

सुधीर शर्मा

• 10:52 AM • 24 Jun 2022

फिरोजाबाद जिले के जसराना में रहने वाली 5 साल की बालिका के गले में प्लास्टिक की सीटी अटक गई. सीटी सरकती हुई श्वास नली में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

फिरोजाबाद जिले के जसराना में रहने वाली 5 साल की बालिका के गले में प्लास्टिक की सीटी अटक गई.

सीटी सरकती हुई श्वास नली में पहुंच गई जिससे उसको श्वास लेने में दिक्कत होने लगी और उसकी आवाज भी सीटी जैसी हो गई.

परिजन डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन कर सीटी को बाहर निकाला जिससे मासूम की जान बच पाई.

ऑपरेशन करने वाले डॉ. भानु प्रताप सिंह का कहना है कि बच्चों की ऐसी गलतियां कई बार जानलेवा हो जाती हैं. पैरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:

फिरोजाबाद: मासूम के गले से अचानक निकलने लगी सीटी की आवाज, सामने आई ये चौंकाने वाली वजहVideo: राम की पैड़ी में पत्नी ने पति को किया किस,अश्लीलता का आरोप लगा लोगों ने पीटा

    follow whatsapp