ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में सोशल मीडिया का खुमार युवाओं पर कुछ ज्यादा ही हावी हो रहा है. लगातार यहां के युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दिखाई देते हैं.
इसके बाद पुलिस उनका संज्ञान भी लेती है और कार्रवाई भी करती दिखाती है.
पर यह सोशल मीडिया पर फेमस होने की तलब है कि जाती ही नहीं और युवा रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पुलिसिया कार्रवाई के बाद उन्हें चालान और जुर्माना भी भुगतना पड़ रहा है, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर फेमस होने का नशा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
सोशल मीडिया पर बनाए गए अपने अकाउंट के फॉलोअर्स और वहां से मिलने वाली धन राशि के लिए यह युवा अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालने से नहीं चूकते हैं.
गाजियाबाद में अब तक कई सारे वीडियो ऐसे आ चुके हैं जिनमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है किस तरह से वह अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.
बुधवार को भी गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस द्वारा चार वायरल वीडियो के संज्ञान लेते हुए चालान किए गए. जिसमें बुलेट पर लड़कियों द्वारा स्टंट किया गया.
ट्रैफिक एसएसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, गाजियाबाद में जनवरी से अब तक 22 लोगों के चालान ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ किए जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT