ADVERTISEMENT
गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ की जा रही है.
अब जानकारी सामने आई है कि मुर्तजा के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार थे. दो बांका और एक चाकू लेकर गया था आरोपी.
आरोपी मुर्तजा ने हमले में इस्तेमाल बांके के अलावा एक बांका और चाकू बैग में छिपा रखा था. बांके के फाल की लम्बाई 14.5 सेंटीमीटर है.
मुर्तजा ने कॉन्स्टेबल अनिल की राइफल छीनने की भी कोशिश की थी.
घायल जवान की सड़क पर पड़ी राइफल को उठाने के दौरान ही आरोपी ने दूसरे सिपाही पर हमला किया.
ADVERTISEMENT