पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जंगी जहाजों का करतब, फाइटर प्लेन से धड़धड़ाते हुए उतरे कमांडोज

यूपी तक

• 11:09 AM • 16 Nov 2021

PM Modi की ओर से Purvanchal Expressway के उद्घाटन के बाद सुलतानपुर में एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने एयर-शो का आयोजन किया.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

PM Modi की ओर से Purvanchal Expressway के उद्घाटन के बाद सुलतानपुर में एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने एयर-शो का आयोजन किया.

इस एयर-शो के दौरान लड़ाकू विमान सुखोई, जैगुआर, AN-32 और मिराज-2000 ने ‘हैरतअंगेज’ करतब दिखाए.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे मिराज-2000 नामक इस जंगी जहाज ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था.

माध्यम वर्गीय रूसी मालवाहक जहाज AN-32 भारतीय खेमे में 1984 में शामिल किए गया था.

AN-32 विमान के पीछे के रैंप खुलने के बाद भारतीय वायुसेना की स्पेशल फोर्स के गरुड़ कमांडोज उतरे.

ये स्पेशल फोर्स किसी भी एरिया को कॉर्डन ऑफ कर उसकी सुरक्षा को निश्चित करती है.

इस ऐरो हेड फॉर्मेशन में सबसे आगे था मिराज-2000. इसके साथ उड़ान भरी थी सुखोई-30 और जैगुआर एयर क्राफ्ट ने.

    follow whatsapp