ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अर्जुन सहायक नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि इस परियोजना के लिए 2008 से 2016 तक सिर्फ 896 करोड़ रुपये मिले थे और इसका काम भी शुरू नहीं हुआ था.
जल शक्ति मंत्री के मुताबिक, “योगी सरकार ने 2017 के बाद 1700 करोड़ रुपये मंजूर किए और फिर 71 किलोमीटर लंबी परियोजना को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया.
उन्होंने बताया कि यह परियोजना लहचुरा बांध से शुरू होकर कबराई बांध पर जाकर समाप्त होती है.
इस परियोजना के शुरू होने के बाद बुंदेलखंड के 4 लाख परिवारों को पेयजल मिल सकेगा.
अर्जुन सहायक नहर परियोजना से बांदा, महोबा और हमीरपुर जिले के 168 गांवों के 2 लाख से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT