मुरादाबाद बनी UP की ‘पहली’ जेल, जहां बना कैदियों के बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क, देखें

जगत गौतम

• 08:37 AM • 28 Jun 2022

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में कैदी महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है. यूपी तक से खास बातचीत…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में कैदी महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है.

यूपी तक से खास बातचीत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश शर्मा ने दावा किया कि यूपी की जेलों में ऐसा पहली बार हुआ कि बच्चों के लिए पूर्ण रूप में चिल्ड्रन पार्क बनाया गया हो.

वीरेश शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद जेल में बने इस चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ कारागार राज्यमंत्री ने अपने हाथों से किया था.

वीरेश शर्मा के मुताबिक, बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए जरूरी है कि उनको अच्छा माहौल दिया जाए.

शर्मा ने कहा कि इस चिल्ड्रन पार्क को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    follow whatsapp