पीलीभीत: स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को बंदरों से खतरा! कई CCTV तोड़े, फैलाया आतंक

सौरभ पांडेय

• 03:45 PM • 16 Feb 2022

पीलीभीत के मंडी परिसर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में खलल डाल रहे बंदरों को वन विभाग की टीम इन दिनों पकड़ रही है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत के मंडी परिसर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में खलल डाल रहे बंदरों को वन विभाग की टीम इन दिनों पकड़ रही है.

बंदरो के आतंक से परेशान वन विभाग की तीन रेंजों की टीम स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे निगरानी कर रही है.

बंदरो के आतंक को देखते हुए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन लेयर की बेरिकेडिंग बनाई गई है.

परिसर में बंदरों की निगरानी के लिए 53 CCTV कैमरे लगाये गए हैं, लेकिन बंदरों ने कई कैमरे तोड़ दिए हैं.

ऐसे में बंदरों के आंतक से परेशान अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने की योजना बनाई है.

बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने मंडी परिसर को छावनी बना दिया है.

    follow whatsapp