ADVERTISEMENT
बकरीद के लिए प्रयागराज के हटिया बकरा मंडी में बकरों की भीड़ तो है पर महंगाई का असर दिख रहा है.
मंडी में 95 किलो तक के भी बकरे हैं, जिनकी कीमत 30-40 हजार तक जा रही है.
वहीं दिल्ली से आए मेंडा भी हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये तक जा रही है.
ADVERTISEMENT