ADVERTISEMENT
बाढ़ के कारण उत्तराखंड के डैम से नदियों में छोड़े गए पानी से भीगी धान की फसल को रामपुर में किसान नैनीताल नेशनल हाईवे पर सुखाने को मजबूर हैं.
किसानों की प्रशासन से मांग है कि इन फसलों की खरीदारी में मंडी समिति की तरफ से नमी समेत अन्य बातों को लेकर उन्हें नियमों में कुछ छूट मिले.
प्रशासन की ओर से किसानों की इस समस्या का हल निकाले जाने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.
किसान हरमन ज्योत सिंह के मुताबिक, इस एरिया में जो धान कटने से रह गया था, उसमें 80 परसेंट डैमेज हो चुका है.
एडीएम रामपुर वैभव शर्मा के मुताबिक, प्रथम दृष्टया लगता है कि किसानों के धान की काफी क्षति हुई है.
ADVERTISEMENT