ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में आयोजित एक गोष्ठी में पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के ये फोटोज वायरल हो रहे हैं.
डॉ. संजय निषाद गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बीते 4 जुलाई को झील के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
संजय निषाद के पहुंचने से पहले यहां बारिश हो गई और कच्चा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया.
रास्ता संकरा होने के कारण कार आगे नहीं जा सकी और मंत्री जो को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा.
मंत्री जी के पांव कीचड़ में पड़कर गंदे न हों इसके लिए आनन-फानन में बोरियां बिछाई गईं.
इन बोरियों पर चलकर वे झील तक पहुंचे. यहां उन्होंने बोट में बैठकर झील का निरीक्षण किया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे-
गाजियाबाद: मंत्री संजय निषाद के पैरों तले बिछानी पड़ी बोरियां ताकि कीचड़ न लग जाए
ADVERTISEMENT