ADVERTISEMENT
कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार से गंगाजल भरकर शिव भक्तों का रैला अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुका है.
इस बीच अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग बड़े भाई को कांवड़ में बैठाकर ला रहा एक शिव भक्त मुजफ्फरनगर में पहुंचते ही चर्चा का विषय बना गया.
दरअसल, बुलंदशहर निवासी विजय गुज्जर नामक युवक अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग मां और दिव्यांग भाई को हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने कांवड़ में बैठाकर यात्रा कर रहा है.
बता दें कि विजय का साथ देने के लिए उसका एक दोस्त भी मौजूद है.
मिली जानकारी के अनुसार, विजय रोजाना 20-25 किलोमीटर कांवड़ लेकर पैदल चल रहा है और 26 जुलाई को वह अपने गांव में जलाभिषेक करेगा.
विजय ने यूपी तक से कहा, “कांवड़ में माता जी और बड़ा भाई है, सेवा करने का यह मौका किसी-किसी को मिलता है.”ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर
ADVERTISEMENT