कानपुर में हुई ऐसी बारिश कि थाने से बाहर हुई पुलिस, अंदर भर गया पानी

रंजय सिंह

• 05:13 PM • 28 Jul 2022

कानपुर में ऐसी बारिश हुई कि एक थाने में पानी भर गया. पुलिसकर्मी बाहर खड़े होने को मजबूर हो गए. नरवल थाना परिसर में भीतर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर में ऐसी बारिश हुई कि एक थाने में पानी भर गया. पुलिसकर्मी बाहर खड़े होने को मजबूर हो गए.

नरवल थाना परिसर में भीतर और बाहर हर तरफ पानी भर गया.

पुलिस थाने के बाहर ही फरियादी की समस्या सुनती नजर आई.

बताया जा रहा है कि हर बारिश में इस थाने का यही हाल होता है.

हापुड़: नन्ही मासूम को निर्दयी मां ने उछालकर फेंका, बेरहमी से चप्पल से पीटा, Video वायरल

    follow whatsapp