ADVERTISEMENT
सोशल मीडियो में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक रोडवेज बस चलाता ड्राइवर हेलमेट लगाकर बैठा है.
बस का आगे और पीछे दोनों शीशे नहीं थे. खटारा बस को ड्राइवर हेलमेट पहनकर चला रहा था.
इस खबर को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं.
ये बस गाजियाबाद के लोनी बस डिपो की है. यूपी तक ने जब यहां जाकर सीनियर फोरमैन से बात की तो हकीकत पता चली.
सीनियर फोरमैन भूदेव सिंह ने बताया कि बस को ले आते समय इसके आगे और पीछे के शीशे निकल गए.
ड्राइवर ने बताया कि दूसरे बस से टक्कर के बाद ऐसा हुआ. बारिश और तेज हवा के थपेड़े से बचने के लिए ड्राइवर ने हेलमेट लगाया था.
परिवहन मंत्री तमाम बेहतर सुविधाओं के दावे कर लें पर ये वीडियो उन दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT