रोडवेज बस में हेलमेट पहने ड्राइवर का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई ये सच्चाई

मयंक गौड़

• 03:55 PM • 17 Jul 2022

सोशल मीडियो में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक रोडवेज बस चलाता ड्राइवर हेलमेट लगाकर बैठा है. बस का आगे और…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडियो में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक रोडवेज बस चलाता ड्राइवर हेलमेट लगाकर बैठा है.

बस का आगे और पीछे दोनों शीशे नहीं थे. खटारा बस को ड्राइवर हेलमेट पहनकर चला रहा था.

इस खबर को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं.

ये बस गाजियाबाद के लोनी बस डिपो की है. यूपी तक ने जब यहां जाकर सीनियर फोरमैन से बात की तो हकीकत पता चली.

सीनियर फोरमैन भूदेव सिंह ने बताया कि बस को ले आते समय इसके आगे और पीछे के शीशे निकल गए.

ड्राइवर ने बताया कि दूसरे बस से टक्कर के बाद ऐसा हुआ. बारिश और तेज हवा के थपेड़े से बचने के लिए ड्राइवर ने हेलमेट लगाया था.

परिवहन मंत्री तमाम बेहतर सुविधाओं के दावे कर लें पर ये वीडियो उन दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.

    follow whatsapp