अखिलेश यादव का CM योगी आदित्यनाथ पर पलटवार? ट्वीट से मिले संकेत

यूपी तक

• 11:36 AM • 15 Sep 2021

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 13 सितंबर को बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके पलटवार…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 13 सितंबर को बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.

अखिलेश ने लिखा है, ”जिनसे हार का डर होता है लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं. जिनको UP में डॉमिसायल देखे बिना लादा गया था, जनता उस बोझ को हटा देगी.”

अखिलेश ने आगे लिखा है, ”हो सकता है कल ही दिल्ली वाले इनकी बर्खास्तगी या बदली की खबर लेकर आ जाएं. देखना ये है कि इन्हें पहले कौन हटाता है, इनके अपने या जनता.”

UP विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पिछले कुछ वक्त में सीएम योगी और अखिलेश यादव बिना नाम लिए एक-दूसरे पर वार-पलटवार करते दिखे हैं.

    follow whatsapp