UP चुनाव: पांचवें फेज की वोटिंग को लेकर PM मोदी, CM योगी, अखिलेश, प्रियंका ने की ये अपील

यूपी तक

• 05:59 AM • 27 Feb 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के तहत रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान चल रहा है. इस मतदान को लेकर PM…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के तहत रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान चल रहा है. इस मतदान को लेकर PM नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने वोटरों से अपील की है.

PM मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.”

CM योगी ने ट्वीट कर कहा, “अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें.”

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अपील कर कहा, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. पांचवे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें… नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!”

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, “…’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.”

    follow whatsapp