ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज के मतदान के बीच कुंडा क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है.
हमले में गुलशन यादव के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई हैं. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) कुंडा अजीत कुमार ने बताया कि गुलशन भ्रमण पर निकले थे, जब वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
उन्होंने आगे बताया कि हमले में गुलशन के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT