ADVERTISEMENT
17 नवंबर को समाजवादी पार्टी (SP) चीफ Akhilesh Yadav ने Purvanchal Expressway पर ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली.
इससे पहले अखिलेश यादव ने गाजीपुर में कहा कि ये एक्सप्रेसवे लखनऊ को जोड़ने का काम कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “कम समय में आपको लखनऊ और दिल्ली जाने को मिलेगा. ये बीजेपी का सपना नहीं था, ये गाजीपुर को जोड़ने का सपना समाजवादियों ने देखा था.”
अखिलेश ने कहा,”ये जो हमारे उत्तर प्रदेश के चिलमजीवी हैं. कल आपने देखा होगा. एक लोग चल रहे थे चार पहिये की गाड़ी में और दूसरे हमारे चल रहे थे पैदल-पैदल.”
उन्होंने आगे कहा, “अभी तो सड़क खुली नहीं है, अभी से पैदल हो गए हो. आगे जनता को वोट डालना है. जब जनता वोट डालेगी तो ये भारतीय जनता पार्टी के लोग पैदल पैदल हो जाएंगे.”
CM योगी को पैदल छोड़ खुद गाड़ी से निकल गए PM मोदी? अखिलेश के वीडियो की पूरी कहानी क्लिक कर जानिए
एसपी की ‘विजय यात्रा’ पर अखिलेश यादव के साथ एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के अध्यक्ष संजय चौहान नजर आए.
अखिलेश यादव ने कहा कि राजभर भी हमारे साथ हैं, लखनऊ में लाल पीला देखकर कोई लाल पीला हो रहा होगा.
अखिलेश यादव की यह विजय यात्रा गाजीपुर से आजमगढ़ वाया लखनऊ तक जाएगी.
ADVERTISEMENT