यूपी में घर ढूंढ रहे हैं बीजेपी के दिग्गज नेता, जानें चुनाव से पहले इस कवायद के क्या मायने

हिमांशु मिश्रा

• 10:12 AM • 18 Nov 2021

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपनी कमर और कस ली है. दरअसल,…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपनी कमर और कस ली है.

दरअसल, BJP ने यूपी के अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों को चुनाव तक अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अस्थाई तौर पर निवास करने को कहा है.

BJP ने कहा है कि चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अस्थाई घर/फ्लैट किराए पर लेकर अगले 4 महीनों तक वहीं रहें.

पार्टी के निर्देश के बाद प्रभारी और सह-प्रभारियों ने घर ढूंढने शूरू कर दिए हैं. खबर है कि कुछ नेताओं ने घर फाइनल भी कर लिया है.

बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही 7 सह-प्रभारियों की नियुक्ति की थी.

    follow whatsapp