ADVERTISEMENT
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपनी कमर और कस ली है.
दरअसल, BJP ने यूपी के अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों को चुनाव तक अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अस्थाई तौर पर निवास करने को कहा है.
BJP ने कहा है कि चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अस्थाई घर/फ्लैट किराए पर लेकर अगले 4 महीनों तक वहीं रहें.
पार्टी के निर्देश के बाद प्रभारी और सह-प्रभारियों ने घर ढूंढने शूरू कर दिए हैं. खबर है कि कुछ नेताओं ने घर फाइनल भी कर लिया है.
बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही 7 सह-प्रभारियों की नियुक्ति की थी.
ADVERTISEMENT